भागलपुर, जुलाई 5 -- श्रावणी मेला को लेकर रेल विभाग की सक्रियता तेजी से बढ़ने लगी है। सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी में युद्धस्तर से लगे हैं। रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो, देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को सुरक्षा बेहतर मिल सके, इसको लेकर भी कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने रेलवे स्टेशन पर बैठक कर कांवरिया को बेहतर सुरक्षा देने के लिए रणनीति बनाई। रेलवे स्टेशन पर बनाए गए फूड प्लाजा का शटर गिरा हुआ है। अबतक इसे खोलने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। ऐसे में अगर फूड प्लाजा स्टेशन पर मेला के दौरान नहीं खुला तो कांवरिया को रेलवे स्टेशन पर भोजन करने में परेशानी हो सकती है। हालांकि श्रावणी मेला को लेकर निरीक्षण करने आए रेल डीआरएम और एडीआरएम ने श्रावणी मेला में फूड प्लाजा खोले जाने की बात क...