रांची, जून 14 -- खूंटी, संवाददाता। श्रावणी मेला के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में सोमवार को बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी में विशेष बैठक आयोजित होगी। बैठक में जिला प्रशासन एवं बाबा आमेश्वर धाम प्रबंध समिति के लोग हिस्सा लेंगे। बैठक में श्रावणी मेला के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में एसपी मनीष टोप्पो, डीडीसी श्याम नरायण राम, परियोजना निदेशक आईडीडीए आलोक शिकारी कच्छप, एसडीएम दीपेश कुमारी, बाबा आमेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार सहित कई सदस्य, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी, एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, एसडीपीओ खूंटी वरुण रजक, नगर पंचायत के प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज सहित ...