भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर। श्रावणी मेला को लेकर शहरी क्षेत्र के गंगा घाटों को सुदृढ़ करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसको लेकर नगर आयुक्त ने संबंधित शाखाओं के पदाधिकारियों को बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के दौरान शहरी क्षेत्र के सात गंगा घाटों से श्रद्धालु और कांवरिया जल भरकर बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। इसको लेकर घाटों की साफ-सफाई से लेकर उसकी सजावट, रोशनी, पेयजल आदि सुविधाएं नगर निगम की ओर से प्रदान की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...