भागलपुर, जुलाई 2 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होने में अब गिने चुने दिन शेष रह गए हैं, लेकिन अब तक किसी भी विभाग द्वारा कांवरिया हित में की जाने वाली कार्य पूर्ण नहीं की जा सकी है। हालांकि 30 जून को डेडलाइन समाप्त होने पर डीएम द्वारा तीन दिन का समय सभी विभाग को दिया गया है। सोमवार को हुई बैठक के बाद सभी विभाग अपने कार्य में तेजी ला दिए हैं, लेकिन समय कम काम अधिक के कारण अब तक कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। उद्घाटन भले ही 11 जुलाई को होना है। लेकिन कांवरिया एक सप्ताह पूर्व से यहां आना प्रारंभ कर देते हैं। श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में पीएचईडी की अहम भूमिका होती है। पीएचईडी द्वारा ही मेला क्षेत्रों में शौचालय, पेयजल, झरना आदि का इंतजाम बड़े पैमाने पर किया जाता है। लेकिन आज के डेट में विभाग पूरी तरह क...