भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विश्व प्रसिद्व श्रावणी मेला में श्रद्वालुओं के लिए मालदा रेल मंडल ने कई स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात दिया है। इसके अलावे कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव भी दिया है। श्रावणी मेल के लिए चलेगी ये विशेष ट्रेन 03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, 11 जुलाई से 09 अगस्त तक 03480 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर से 09:05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 03479 सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, सुल्तानगंज से 11:15 बजे प्रस्थान कर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी। 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 1...