बेगुसराय, जुलाई 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ग्यारह जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार की देखरेख में विभिन्न घाटों व सड़कों की साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सिमरिया घाट, झमटिया घाट, अयोध्या घाट, नयागांव घाट, खोरमपुर घाट सहित हरिगिरी धाम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता कर्मियों द्वारा पूरे साफ-सफाई कराई गई। उप विकास आयुक्त ने बताया कि आगामी श्रावणी मेला को लेकर घाटों के साथ-साथ सड़कों की साफ-सफाई कराई जा रही है। ताकि आने वाले कावरियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में कावंरियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हरिगिरी धाम में सड़कों पर भी बैरिडिंटिंग की जा रही है। जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान विश्वजीत ने बताया कि सिमरिया घाट पर बरौनी प्...