भागलपुर, मार्च 8 -- इस वर्ष बिजली विभाग ने श्रावणी मेला प्रारंभ होने के पूर्व ही मेंटनेंस का कार्य अभी से प्रारंभ कर दिया है। कंपनी ने मेंटनेंस का काम 21 फरवरी से ही प्रारंभ कर दिया है। विभाग के शहरी जेई अरविंद कुमार ने बताया, फरवरी-मार्च में गर्मी कम रहने से मेंटनेंस का काम कराने में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को कम परेशानी होगी। शहरी क्षेत्र के टाउन वन और टू दो अलग-अलग फीडर से बिजली की आपूर्ति होती है। दिन में ट्रैफिक के कारण बिजली का खंभा नहीं लगाया जा सकता, इसलिए रात में ही काम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...