चक्रधरपुर, जुलाई 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। विधायक सुखराम उरांव ने सोमवार को चक्रधरपुर के मेन रोड स्थित सालूजा कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के श्रावणी मेला का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक तथा शेषनारायण लाल एवं पंकज शर्मा को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चक्रधरपुर शाखा के सदस्यों ने स्वागत किया एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने मेले में लगाये गये सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन के कार्यों की प्रशंसा की। श्रावणी मेला मंगलवार की शाम तक चलेगा। मौके पर अध्यक्ष वंदना भगेरिया, सचिव रेशु केजरीवाल, उपाध्यक्ष मोना झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष राधा अग्रवाल, सह कोषाध्य कुसुम केजरीवाल, मिनु अग्रवाल, सीमा दीक्षित, सोनाली काबरा, सुमन पाडिया, वंदना केडिया, गायत्री केडिया, पिंकी अग्रवाल, स...