देवघर, जुलाई 4 -- जसीडीह प्रतिनिधि श्रावणी मेला 2025 में देवघर आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा मधुपुर और बनारस के बीच साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस संबंध में रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या- 03157/ 03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन कुल चार ट्रिप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर- 03157 मधुपुर-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त 2025 को प्रस्थान करेगी। ट्रेन मधुपुर से दोपहर 12:10 बजे चलेगी और उसी दिन रात 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन ...