गोड्डा, जुलाई 11 -- पोड़ैयाहाट। जिला का प्रसिद्ध ऐतिहासिक सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रावणी महोत्सव की तैयारी पूर्ण हो गई है।11 जुलाई को भक्ति जागरण की रंगारंग कार्यक्रम व भव्य झांकी से इस महोत्सव का आगाज होगा। पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। विधायक प्रदीप यादव के साथ अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव, पुलिस उपाधीक्षक जेपीएन चौधरी, डॉ अजीत कुमार महात्मा, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू,सीओ ऋषिराज डांड़ै पंचायत की मुखिया सपना,अषाढ़ी माधुरी पंचायत की मुखिया रजक उद्घाटन समारोह में सम्मिलित रहेंगे।उद्घाटन समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायक योगेश, आर्यन गायिका श्वेता तिवारी, श्रेया तथा बनारस की मशहूर झांकी से आगाज होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...