वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी। महिला मंडल की ओर से श्रावणी तीज मेला महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में शनिवार को लगा। जिसमें 70 स्टाल लगाए गए। इनमें हस्तशिल्प, पारंपरिक परिधान, गृह सज्जा, खाद्य पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन और लोक कला से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। इस बार श्रावणी तीज मेला को विस्तार देते हुए काशी के अलावा कोलकाता, अहमदाबाद, कानपुर, दिल्ली, इलाहाबाद और जयपुर की महिलाओं ने भी स्टाल लगाए। संस्था की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने बताया कि महिला मंडल की स्थापना वर्ष 1934 में रत्नेश्वरी देवी ने की थी। महिलाओं को पर्दा प्रथा से बाहर लाने में महिला मंडल ने अहम भूमिका निभाई थी। श्रावणी मेला का संयोजन पूजन अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, मालिनी चौधरी और श्वेता शाह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...