गढ़वा, दिसम्बर 30 -- भवनाथपुर। प्रखंड के धनीमंडरा गांव निवासी 82 वर्षीय वृद्ध पुनि बियार की मौत की सूचना पर समाजसेवी विजय कुमार महतो मंगलवार को मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए श्राद्ध कर्म के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। मौके पर समाजसेवी विजय ने कहा कि मानवता के नाते गरीब और असहायों की मदद की गई है। मौके पर समाजसेवी के अलावा अतुल कुमार गुप्ता, सुदीप कुमार, शत्रुघ्न कुमार, शैलेश कुमार, उदय कुमार, अगस्त कुमार, नीतीश कुमार, राजेश कुमार, नंदन महतो, सुरेश प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र बियार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...