अंबेडकर नगर, नवम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रबोधनी एकादशी को श्रवण धाम की सप्तकोसी परिक्रमा हुई। आस्था की परिक्रमा शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुई और शाम तक सम्पन्न हो गई। श्रद्धा, आस्था और विश्वास की त्रिवेणी का संगम कराने वाली परिक्रमा के लिए भोर से ही श्रवण धाम में श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। धाम के मडहा बिसुही के संगम में स्नान और जलार्चन के साथ पथ की मिट्टी का तिलक करके श्रद्धालुओं ने परिक्रमा का श्रीगणेश किया। परिक्रमा अन्नावा, शिवबाबा, पुरानी तहसील, लोहिया चौक, राम जानकी मंदिर, गांधी चौराहा, पहितीपुर होकर श्रवण धाम तक हुई। काया से लाचार, अल्पायु के बच्चे, 70 से 80 तक बसन्त तक देख चुके वृद्ध भी परिक्रमा कर मातृ पितृ के प्रतीक श्रवण कुमार के प्रति अपनी आस्था का प्रदर्शन किया। परिक्रमा करन...