अंबेडकर नगर, मार्च 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रदेश की विधानसभा में अकबरपुर का नाम बदलने की एक बार फिर आवाज बुलंद हुई है। विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने उच्च सदन में बोलते हुए मातृ पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार के नाम पर अकबरपुर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और तहसील का नाम करने की आवाज उठाई है। बजट सत्र के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विधान परिषद सदस्य ने कहा कि वर्तमान नाम मुगल आक्रांता का द्योतक है। जन आकांक्षा के अनुसार श्रवण कुमार के नाम पर नामकरण होना आवश्यक बताया है। साथ ही तहसील भीटी में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना, तहसील मुख्यालय भीटी और रामनगर को नगर पंचायत बनाने, तहसील मुख्यालय जलालपुर व आलापुर में बाईपास बनाने, विकास खण्ड अकबरपुर, जलालपुर और कटेहरी की कुछ ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक नया ब्लाक बेवाना की स्थापना करने की मांग...