अयोध्या, जुलाई 27 -- अयोध्या, संवाददाता। पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास के तत्वावधान में मिल्कीपुर खिहारन स्थित श्रवण आश्रम परिसर में भक्त श्रवण उपवन विकसित करने के उद्देश्य से पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पीपल, बरगद, पाकड़, आंवला, अमरूद और आम जैसे छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में एक स्थानीय पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है। मौके पर अर्जुन सिंह, नवल जायसवाल, अजीत मौर्य प्रधान, सन्तोष गुप्ता, अरविंद सिंह ,राजकुमार तिवारी, उमेश गोस्वामी, नारायणदत्त, लल्लन गुप्ता अजय तिवारी, रमेश मौर्य आदित्य ओझा चंद्रकांत पाठक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...