गाज़ियाबाद, मई 1 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-13 स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आभार दिवस का आयोजन किया गया। इस श्रम सेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत, नाटक और गायन प्रस्तुत किया। श्रम सेवकों के लिए खेलों का आयोजन भी हुआ, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. कल्पना माहेश्वरी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल में काम करने वाले श्रम सेवकों का सम्मान करना और उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना था।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...