बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- श्रम संयुक्त भवन में 31 को लगेगा जॉब कैंप 12वीं व आईटीआई पास युवा ले सकते हैं भाग बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम श्रम संयुक्त भवन में 31 जुलाई को जॉब कैंप लगेगा। इसमें तकनिशियन के 50 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। 12वीं व आईटीआई पास 18 से 45 साल तक के युवा इसमें भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को ऑप्टिकल फाइबर के क्षेत्र में राजस्थान, विजयवाड़ा या चेन्नई में काम करना होगा। इसके लिए उन्हें प्रति माह 21 हजार रुपए वेतन दिए जाएंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक इसमें युवा भाग लें। जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास ने इच्छुक युवाओं से प्रमाण पत्र के साथ इस जॉब कैंप में शामिल होने की अपील की है। कंपनी के प्रतिनिध साक्षात्कार के बाद योग्य युवाओं का चयन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...