मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गन्नीपुर स्थित श्रम विभाग कार्यालय परिसर में गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया। श्रम अधीक्षक अजय कुमार ने जिले के सभी प्रखंडों से आए मजदूर संगठन के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन पहुंचाएं और योजनाओं का लाभ दिलाएं। वहीं, एक दिन पहले राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर जिला प्रशासन एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का अयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...