शामली, अप्रैल 17 -- श्रम विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। बुधवार को ब्लॉक कार्यालय पर सहायक श्रम आयुक्त अचला पांडेय के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिन असंगठित कर्मकारों ने जनसेवा केंद्र के माध्यम से श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण कराए हैं, उन्हें ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना भी संचालित की गई है। इसके अतिरिक्त शिविर में श्रमिकों को हीट वेव (लू-प्रकोप) से बचने के प्रति भी जागरूक किया गया। शिविर के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश प्रकाश गौतम, श्रम विभा...