अलीगढ़, जनवरी 29 -- श्रम विभाग ने मुक्त कराए छह बाल श्रमिक -आयु परीक्षण के बाद जुर्माने के साथ ही की जाएगी कार्यवाही अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। श्रम विभाग की टीम ने बुधवार को जिलेभर में कार्यवाही करते हुए छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। अब आयु परीक्षण के बाद संबंधित फर्मों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। सहायक श्रम आयुक्त सियाराम के नेतृत्व में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चन्द, आशीष कुमार अवस्थी, असना मुस्तकीम व अन्य संयुक्त टीम द्वारा जिले में बाल श्रम के विरूद्व अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत लब्बैक बिरयानी एण्ड हलीम कॉर्नर, हजारा हॉस्पीटल के पास, जीवनगढ़, कादरी होटल जीवनगढ़ की पुलिया में, लब्बैक होटल जीवनगढ़ की पुलिया, ताहिर होटल जीवनगढ़, अख्तर टी स्टाल स्वीट्स एण्ड नमकीन जाकिर हुसैन स्कूल के पास, जनता ऑटो जीवनगढ़ के यहां से बाल श्रम...