फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- लेबर कॉलोनी में सरकारी संपत्ति के गलत खरीद फरोख्त को लेकर श्रम विभाग ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना लाइनपार क्षेत्र में लेबर कॉलोनी के मकान का मामला है। यहां पर सरकारी भवनों के क्रय-विक्रय को लेकर अक्सर जांच होती रहती है। श्रम विभाग ने भवन संख्या 79/2 सर्वजीत को आवंटित किया था। लेकिन आवंटी ने बीते दिनों भवन को पंकज गुप्ता पुत्र प्रेम नरायन को बेच दिया। वहीं सरकारी संपत्ति के गलत क्रय-विक्रय में संलिप्त भवन आवंटी सर्वजीत और पंकज गुप्ता निवासी जैन नगर के विरुद्ध श्रम विभाग के प्रशासनिक अधिकारी डीपी सिंह ने थाना लाइनपार में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...