बरेली, मई 1 -- बरेली। आईएमए सभागार में मई दिवस के अवसर पर श्रम विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कुछ श्रमिकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले श्रमिकों के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। प्रशासन के निर्देश पर श्रम विभाग ने सभागार के बाहर स्टॉल लगाकर श्रमिकों का मौके पर पंजीकरण किया। कई श्रमिकों के पंजीकरण का रिनुअल भी किया गया। इस मौके पर डीएम सीडीओ और लेबर कमिश्नर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...