रांची, दिसम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा, जिला नियोजन तथा जिला बाल संरक्षण विभाग की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों ने अपनी प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए, जिनकी उपायुक्त ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने झारखंड असंगठित कर्मकार बोर्ड के अंतर्गत अधिक से अधिक श्रमिकों का निबंधन कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र श्रमिकों तक हर हाल में पहुंचे। बैठक में हाल ही में गोवा के नाइट क्लब में लगी आग के कारण कर्रा निवासी मोहित मुंडा की मृत्यु के मामले पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने मृतक परिवार को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने का नि...