महाराजगंज, जुलाई 7 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा द्वारा ने कौशल विकास, श्रम व बाट-माप विभाग के कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिया कि श्रम विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि पात्रों को लाभ मिल सके। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा कन्या विवाह अनुदान योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय योजना सहित विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि बीएसए और डीआईओएस से समन्वय करते हुए परिषदीय विद्यालयों सहित इंटर तक के शैक्षणिक संस्थानों में योजना का प्रचार करें। योजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को दो हजार, छह से 10 तक के बच्चों को 2500 और 11 व 12 के बच्चों को...