टिहरी, नवम्बर 21 -- श्रम विभाग की ओर से जाखणीधार ब्लॉक की धारमंडल पट्टी के गांवों के पंजीकृत श्रमिकों को कंबल, टूल किट सामग्री बांटी गई। शुक्रवार को मदननेगी उप तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम का जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की ओर से गरीब और अपवंचित वर्ग के लोगों सहित श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उन्हें लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने श्रम विभाग को पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए ब्लॉकवार शिविर लगाने के निर्देश दिए। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी आईशा ने बताया कि मदननेगी में क्षेत्र के 500 श्रमिकों को सामग्री बांटी गई। बताया कि जिले के पांच दूरस्थ स्थानों पर अब सीएससी के माध्यम से लोग पंजीकरण और नवीनीकरण करा सकते हैं। साथ ही ब्लॉकवार रोस्टर भी विभाग ने बनाया है। इस मौ...