कौशाम्बी, मई 2 -- शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूरी तरह से विफल नजर आए। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर समीक्षा के दौरान योजनाओं की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उनका एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए अवरुद्ध कर दिया है। एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर डीएम ने शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की पोर्टल पर फीडिंग तथा प्रगति की जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी महंत प्रजापति से मांगी। इस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि उन्हें पोर्टल खोलना नहीं आता है और न ही वह फीडिंग कर पाते हैं। इस पर डीएम हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि...