मधेपुरा, दिसम्बर 15 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।डुमरैल गांव स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवार को श्रम कार्ड बनाने के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया। मौके पर गणेशपुर पंचायत से बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूर पहुंचे। ग्रामसभा का संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन सिंहा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया मो वाजिद ने लोगों को बताया कि मनरेगा सहित भवन निर्माण कार्य और विभिन्न प्रकार के निर्माण क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों का श्रम कार्ड बनाना बहुत ही जरूरी है। श्रम कार्ड रहने से काफी फायदा मिलेगा। दुर्घटना बीमा से लेकर बच्ची के शादी ब्याह, महिलाओं के लिए मातृत्व सहायता जैसे अनेक लाभ इस कार्ड के द्वारा दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि निशुल्क श्रम कार्ड बनाया जाता है। और बिचौलियों से सावधान रहना है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन ...