उरई, नवम्बर 12 -- जालौन। श्रम विभाग की ओर से नगर के ज्वालागंज में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दुकानदारों को बाल श्रम के दुष्परिणामों और इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें यह शपथ दिलाई गई कि वे किसी भी बालक या बालिका से श्रम कार्य नहीं कराएंगे, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग करेंगे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने कहा कि वर्ष 2027 तक प्रदेश को बालश्रम से मुक्त किया जाना है। इसी को लेकर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बाल श्रम समाज की गंभीर समस्या है, जो न केवल बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बनाती है, बल्कि सामाजिक विकास में भी बाधक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकानदार, व्यापारी और नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह बच्चों को स्कूल जाने के ...