शामली, फरवरी 16 -- थानाभवन। बाल श्रम रोकने के लिए नगर में पहुंची विभागीय टीम ने दुकानों पर जांच की। इस दौरान टीम ने नागरिकों को बाल श्रम रोकने के लिए जागरूक भी किया। जनपद शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रेकिंग यूनिट पुलिस उनिनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह ने प्रमोद कुमार, विजयपाल सिंह व डोली के साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का अभियान चलाया गया | बालको एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान छोटे बड़े प्रतिष्ठान, कारखाने, उद्योगों, दुकान, खदानों , ईट भट्टो, निर्माण स्थलों आदि क्षेत्र के निर्माण में बालश्रम व भिक्षावृत्ति, एक युद्ध नशे के विरुद्ध बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत थाना थाना भवन जनपद शामली में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान चलाया गया । किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के...