नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- अनिल बलूनी,भाजपा सांसद विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम (वीबी- जी राम जी) ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती की दिशा में एक बड़ा संरचनात्मक पुनर्गठन है, जिसका उद्देश्य है- हर गरीब को रोजगार मिले, उसकी गरिमा का सम्मान हो तथा ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर और सुदृढ़ बने। पुराना कानून न केवल आधा-अधूरा था, बल्कि वह न तो रोजगार सृजित कर पाता था और न ही परिसंपत्तियों का निर्माण कर पाता था। यह विधेयक रोजगार देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत-2047' के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप भविष्य के भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है। महात्मा गांधी ने रामराज्य की जैसी परिकल्पना की थी, यह विधेयक उसी को साकार करने और विकसित भारत के लक्ष्य को जमीन पर उतारने की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठ...