प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिलीपपुर स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को श्रमिक दिवस मनाया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों की ओर से क्षेत्र के सभी श्रमिकों का सम्मान अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि श्रमिक हमारे समाज की रीढ़ होते हैं, इनके योगदान को कभी भी नकारा नहीं जा सकता। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने कहा कि श्रमिक दिवस न केवल श्रमिकों के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह हमें यह भी सिखाता है कि श्रम ही सच्ची पूजा है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, कविता पाठ एवं नाटक शामिल थे। कार्यक्रम का संयोजन अनूप ओझा और संस्कृति दुबे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासक इति पांडेय, उपप्राचार्य आशीष गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक ज्ञानें...