आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़। उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमे मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता आदि योजना के अंतर्गत मुख्य अतिथि संजय पांडेय ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। सहायक श्रमायुक्त एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने उपस्थित निर्माण श्रमिकों को श्रमिक पंजीयन कराने एवं जिनका पूर्व में पंजीयन हुआ है उनका नवीनीकरण कराने हेतु प्रेरित किया। साथ ही बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओ एवं अटल आवासीय विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...