रांची, मई 15 -- रांची, संवाददाता। श्रमिक संगठनों की ओर से 20 मई को बुलाई गई हड़ताल की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह नौ जुलाई को होगी। गुरुवार को ट्रेड यूनियनों की हुई संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। एनसीओईए के महासचिव आरपी सिंह ने बताया कि देश में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हड़ताल की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। हालांकि, 20 मई को सभी कोलियरी और एरिया में अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...