मधेपुरा, मार्च 9 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को सांस्कृतिक संस्था की ओर से घरेलु महिला कामगार के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला कामगारों को शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनु सिंह ने की। समारोह में समाजिक कार्यकर्ता बसंत कुमार झा ने कहा कि सबसे अंतिम पंक्ति में शामिल शोषित वंचित वर्ग की महिलाओं में स्वाभिमान, सम्मान, शिक्षा एवं समता की भावना जागृत कर ही नारी सशक्तीकरण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। मौके पर समाजसेवी दुर्गानंद दास, प्रेमशंकर सिंह, मलिका बेगम, श्यामा देवी, चानो देवी, कारी देवी, पार्वती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन परितोष झा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...