बगहा, अप्रैल 26 -- बेतिया। केंद्र सरकार और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से बेतिया से सटे कुमारबाग में श्रमिक महिलाओं को अपने बच्चों के साथ निवासन की सुविधा प्रदान की जाएगी। महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग के फेज थ्री ब्लाक में 'जीप्लस थ्री भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस बहुमंजिले भवन में 100 से अधिक श्रमिक महिलाओं को अपने छोटे बच्चों के साथ रहने की सुविधा मिलेगी। ताकि वे आस पास के उद्योग यूनिट में समय पर पहुंचकर काम कर सके। इससे कुमारबाग में शुरु होने जा रहे उद्योगों को महिला श्रमिक मिलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। शीघ्र ही इस मामले में भवन निर्माण का काम शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए बियाडा की ओर से एक एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। केंद्र सरकार की ओर से इस बहुम...