रांची, जुलाई 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड कांग्रेस के पारिवारिक कल्याण विभाग की विधायक प्रतिनिधि गीता देवी ने सोमवार को डकरा स्थित उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर स्थित सेमिनार हॉल की छत और खिड़कियों की जर्जर स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को आश्वस्त किया कि कांके विधानसभा विधायक सुरेश बैठा के सौजन्य से शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा और जल्द ही कॉलेज भवन का स्वरूप बदला जाएगा। निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक सेल के प्रतिनिधि सलामत अंसारी, समाजसेवी बशीर अंसारी, नसीम अंसारी, बाबु खान सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...