बहराइच, अक्टूबर 3 -- नानपारा । नानपारा के चौक बाजार में निर्माण कार्य के लिए जर्जर दुकान को तोड़ रहे श्रमिक को पड़ोसी व्यवसायी के पुत्र पर छत से ढकेले जाने का श्रमिक के साथी ने आरोप लगाया है। लखीमपुर के धौरहरा निवासी अशरफ ने बताया कि वह साथी मुस्तकीम नानपारा के चौक बाजार में एक जर्जर दुकान को नव निर्माण के तोड़ रहे थे। इसी दौरान बगल के व्यवसायी ने अपनी संपत्ति बताते हुए काम रोक दिया। औजार को एकत्र किए जाने के दौरान व्यवसायी पुत्र संजय ने छत से ढकेल दिया। उसका पैर फ्रेक्चर हो गया है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेजमें चल रहा है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शशि प्रताप सिंह ने बताया कि श्रमिक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...