नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-150 स्थित निर्माणाधीन सोसाइटी के फ्लैट में लापता श्रमिक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अरमान निवासी हसनपुर अमरोहा के रूप में हुई है। अरमान सोसाइटी में श्रमिक के रूप में काम करता था और 18 अगस्त से लापता था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि रविवार देर रात सूचना मिली कि गोदरेज पॉम रिट्रीट सोसाइटी की 17वीं मंजिल से बदबू आ रही है। इस पर वहां काम करने वाले मजदूर जब पहुंचे तो देखा कि एक फ्लैट में लोहे के पाइप से फंदे पर लटकता हुआ शव है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिवारजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही थाना नॉले...