बागपत, दिसम्बर 9 -- खेकड़ा। कस्बे में बाइक सवार दो युवक एक श्रमिक की नगदी और मोबाइल फोन ले उडे। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कस्बे में श्रमिक सलीम परिवार के साथ रहता है। रविवार की देर शाम वह काम पर पैदल जा रहा था। सलीम का आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार दो युवक मिले। वे बहाने से उसके पांच सौ रुपये और मोबाइल फोन ले गए। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा कहना है कि घटना में शामिल एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह सांकरौद गांव का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...