मधुबनी, मई 21 -- मधुबनी । श्रमिकों के निबंधन, नवीनीकरण व कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिले से कलाकारों की टीम मंगलवार को सहरसा रवना हुई है। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के सहयोग से चयनित जन जागरण युवा समिति की टीम सहरसा में श्रमिकों को जागरुक करने का काम करेगी। यह टीम 20 मई से 30 मई नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। रवानगी से पूर्व टीम को राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त संगीत शिक्षक डा. शिव नारायण मिश्रा ने हरि झंडी दिखाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कलाकारों को इस अभियान में सफलता की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टीम का उद्देश्य मजदूरों और आम जनता को श्रम कल्याण योजनाओं से अवगत कराना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। नु...