इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- इटावा। सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने निर्माण श्रमिकों से कहा है कि वे अपने रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण करा लें । उन्होंने बताया है कि ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होंने 4 साल या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया है तो वे 15 नवंबर तक नवीनीकरण करा लें। यदि श्रमिक नवीन नवीनीकरण नहीं कराएंगे तो ऐसे श्रमिक को निष्क्रिय सूची में रखा जाएगा और फिर उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि श्रमिक के पंजीकरण कार्ड पर मोबाइल, आधार का सत्यापन और बच्चों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया कार्यालय स्तर पर चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...