भदोही, दिसम्बर 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के कार्ड का नवीनीकरण कराया जा रहा है। 31 दिसम्बर तक नवीनीकरण न होने पर कार्ड निलंबित कर दिया जायेगा। जिले में करीब 40 हजार ऐसे निर्माण श्रमिक हैं जिनके कार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पाया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि श्रम विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ उन श्रमिकों को नहीं मिल पाएगा जिनका कार्ड नवीनीकरण नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिकों के हित को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किए जाने की व्यवस्था है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर दुर्घटना व मृत्यु होने पर भी सहायता मुहैया कराई जाती है। बोर्ड के तहत ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिन्होंने ...