अलीगढ़, मई 15 -- अलीगढ़। अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी में काम करने वाले दर्जनों कर्मचारियों ने बुधवार को वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर छर्रा अड्डा पर काम छोड़कर बैठ गए। चालक व हेल्पर कूड़ा उठान को घंटों गाड़ी लेकर नहीं गए। मामले की सूचना पर प्रोजेक्ट हेड मो. एहसान सैफी ने श्रमिकों को समझाकर कर वापस काम पर भेजा। मैनेजर ने बताया कि वेतन बढ़ाने की मांग की थी। दो बार वेतन पहले बढ़ाया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...