प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज। प्रमुख सचिव श्रम एमकेएस सुंदरम ने पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग की ओर से संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत कुल 15 लाभार्थियों को कुल आठ लाख 25 हजार रुपये निर्माण कामागार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना के तहत कुल छह लाभार्थियों को 13 लाख 50 हजार व बालिका मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना तहत कुल छह लाभार्थियों को एक लाख 56 हजार रुपये व तीन 3 प्लेटफार्म वर्कर्स-गिग वर्कर्स को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि पूरा प्रशासन श्रमिकों के साथ है। उनकी योजनाओं का प्रमुखता से क्रियान्वयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...