काशीपुर, मई 1 -- काशीपुर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रम विभाग की ओर से कार्यक्रम किया गया। मजदूरों को हित लाभ सामग्री बांटी गई। गुरुवार को श्रम विभाग शुगर मिल रोड स्थित कार्यालय मैदान में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कार्यक्रम हुआ। जहां काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के पंजीकृत 400 निर्माण श्रमिकों को हितलाभ सामग्री कंबल, छाता का वितरण किया गया। श्रमिकों को मतदान के लिए भी जागरूक किया गया तथा मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों को मिष्ठान वितरण किया गया। श्रम इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए चल रहीं योजनाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा...