उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। कन्या विवाह सहायता योजना के तहत 3 पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों में प्रति को 55000, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत 2 श्रमिकों में प्रति को 22000, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत 1 श्रमिक को 20000, 3 श्रमिकों को 31000 व 2 श्रमिकों को 25000 का हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। ब्लाक प्रमुख बिछिया नीरज गुप्ता, सदर विधायक प्रतिनिधि के रूप में प्रखर गुप्ता ने उपस्थित होकर प्रमाण पत्र वितरित किए। सहायक श्रमायुक्त एसएन नागेश ने बताया कि संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित श्रमिकों को विस्तार से जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...