बागेश्वर, फरवरी 20 -- जौलकांडे गांव में हक की बात अभियान पर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवा योजना, विश्व सामाजिक न्याय पर दिवस पर जानकारी दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि विश्व समाजिक न्याय दिवस एवं असंगठित श्रेत्र के श्रमिकों के लिए यह शिविर लाभप्रद होगा। उन्हें निश्शुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत के लाभ, डिजिटल अरेस्ट, साइबर क्राइम के अलावा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सड़क सुरक्षा के नियम, नालसा तथा कानूनी सेवा योजना विषय के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...