चम्पावत, जून 12 -- चम्पावत। सर्किट हाउस में विधिक सेवा प्राधिकरण ने श्रमिकों को कानूनी जानकारी दी। पीएलवी दीप प्रसाद और हेमा थ्वाल ने आपदा और साइबर क्राइम से बचने के बारे में बताया। नशा हटाओ संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने धूम्रपान से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। यहां अजीत बाबू, दीपक, सोनू, करन, रितिक, उपेंद्र, नितिश, समोल, रोशन, राजेश, सरजू, अजीत एवं अशोक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...