बरेली, मई 1 -- अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर वन विभाग ने श्रम दिवस मनाया गया। सबसे पहले बरेली रेंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बरेली रेंज की पौधशालाओं, पौधरोपण क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों का स्वास्थ चेकअप करा आवश्यक परामर्श देकर दवाओं का वितरण किया गया। इसके बाद मीरगंज रेंज की फौजी पड़ाव नर्सरी पर श्रमिकों को भोजन कराया अंत में गिफ्ट स्वरूप टिफिन बॉक्स वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक रुहेलखंड जोन विजय सिंह, डीएफओ दीक्षा भंडारी, एसडीओ कमल कुमार, अपूर्वा पांडेय, रेंजर वैभव चौधरी, संतोष कुमार व श्रमिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...