देहरादून, फरवरी 20 -- देहरादून। विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 20 से 25 फरवरी तक असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए हक की बात का आयोजन करेगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस के मौके पर यह आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्राधिकरण निशुल्क विधिक सहायता देगा। लोक अदालत की सुविधा के साथ, साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जाएगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही ट्रैफिक नियम आदि की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...